(11)
इन्सान हमेशा तकलीफ में सीखता है……,
ख़ुशी में तो पिछले सबक भी भूल जाता है !!
(12)
किसी विपत्ति के समय आपको ये सात गुण बचायेंगे
आपका ज्ञान,आपकी विनम्रता, आपकी बुद्धि, आपके भीतर का साहस, आपके अच्छे कर्म, सच बोलने की आदत और ईश्वर में विश्वास
(13)
मिटाने से मिटते नहीं
ये “भाग्य के” लेख…
कर्म “अच्छे” तू करता चल
फिर ईश्वर की महिमा देख
दर्द न होता तो खुशी की कीमत न होती,
अगर मिल जाता सब-कुछ केवल चाहने से,
तो दुनिया में “ऊपर वाले”की जरूरत ही न होती,
(14)
भ्रम हमेशा…..
रिश्तों को बिखेरता है…..
और प्रेम से……
अजनबी भी बंध जाते है…
“किसी के लिए समर्पण करना मुश्किल नहीं है
मुश्किल है उस व्यक्ति को ढूंढना जो आप के “समर्पण” की कद्र करे !”
(15)
भाग्य और झूठ के साथ
जितनी ज्यादा उम्मीद करोगे,
वो उतना ही ज्यादा निराश करेगा,
और..
कर्म और सच पर जितना जोर दोगे,
वो उम्मीद से सदैव ही ज्यादा देगा.!!
(16)
ध्यान का अर्थ है
भीतर से मुस्कुराना
और
सेवा का अर्थ है
इस मुस्कुराहट को औरों तक पँहुचाना
(17)
इस संसार मे अनेक कलाएं है,
लेकिन इन कलाओं मे सबसे अच्छी कला है, दूसरो के ह्रदय को छू लेना..
(18)
खुद का “गुस्सा”
इतना महगाँ करो की
कोई खरीद न पाऐं.
और
खुद की “खुशी”
इतनी सस्ती कर दों की
सब ले जाऐ…
(19)
झरने का कल कल करता संगीत कितना सुहाना होता है, मगर आपने कभी सोचा है, कितने पत्थरों से टकराने पर यह संगीत निकलता है। ऐसा ही हमारे जीवन में होता है जितनी रुकावट और बाधाओं को हम पार करेंगे उतना ही मधुर संगीत हमारे जीवन में होगा।
(20)
कठिन परिस्थितियां एक
वाशिंग मशीन की तरह
होती हैं…..,
जो हमें ठोकर मारती हैं
घुमाती हैं और निचोड़ती
हैं परन्तु………………..,
जब भी हम इनसे बाहर
आते है तो……………..
हमारा व्यक्तित्व पहले की
अपेक्षा………..,
अधिक साफ ,चमकीला
और बेहतर होता है।

🔥🔥🙏🏻👌