होते हैं कलेजे पत्थर के
मगर दिल जिनके ज़रीन होते हैं
खेलती है जिंदगी बस उन्हीं के साथ
जो खिलाड़ी बेहतरीन होते हैं
जीतते है सफर बुलंदियों का
जेबों जिनकी यकीन होते हैं
खेलती है जिंदगी बस उन्हीं के साथ
जो खिलाड़ी बेहतरीन होते हैं
रुक जाना जिन्हें भाता नहीं
मुड़ जाना जिन्हें आता नहीं
बना लेते है खुदा अपने मुक़ाम को
और भक्ति में उसकी लीन रहते हैं
खेलती है जिंदगी बस उन्हीं के साथ
जो खिलाड़ी बेहतरीन होते हैं
Very nice
Nice 🙂
Thanku bhaiya 😁
Awesome 👏
Nice👌
Thankuu😊
Nice….
Thankuuuu
🔥👍👍
Thanku😁