मन में कर लो संकल्प ,
कि कन्या भ्रूण हत्या को हटाना है।
तुम्हें दे कोई सहयोग ,
आज का नहीं यह जमाना है।
एक के बाद एक करके ,
तुम्हें खुद ही कदम बढ़ाना है। लड़कियाँ नहीं है लड़कों से कम,
सब को यह समझाना है ।
लड़की होने पर शर्मिंदगी नहीं ,
हमें सर गर्व से ऊपर उठाना है।
लड़की को ही लड़का समझो,
यह सबके मन में बिठाना है ।
मन का संकल्प दोहराते रहो,
बाकी बातों को भूल जाना है। मंजिल पाने में मिलेगी मुश्किल ही मुश्किल,
तुम्हें उन्हें आसान बनाना है ।
फिर देखो वह दिन दूर नहीं ,
जब घर-घर में होना बेटियों का खजाना है ।।।।।
Awesome post 👌☺️
अति उत्तम लेख 👌👌👌👌
🙏🙏🙏
🙏🙏🙏
बहुत बढ़िया बच्चे 👌👌😊😊
ThAnk you so much sir 😊✌
शाबास बहुत अच्छी रचना